बकरियां चराने गए वृद्ध की हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तारजैसलमेर 29 सितंबर। बकरियां चराने गए वृद्ध की हत्या के मामले का खुलासा कर साकड़ा थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के चलते हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी श्रवण सिंह पुत्र नारायण सिंह, अनवर खान पुत्र गिधु खां व रेशमा राम पुत्र भैराराम मृतक के गांव भैंसड़ा थाना साकड़ा के रहने वाले हैं, जबकि दो अन्य आरोपी पारस पुरी पुत्र धनपुरी लोहावट जिला जोधपुर एवं नरपत राम पुत्र चनणा राम गांव मण्डाई थाना सांकड़ा के रहने वाले हैं।
जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि बुधवार को भैंसडा निवासी उगम सिंह ने थाना साकड़ा पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि उसके पिता प्रयाग सिंह हमेशा की तरह बकरियां चराने 26 सितंबर को घर से निकले थे। घर वापस नहीं आने पर सभी जगह तलाश की गई। अगले दिन शाम 6-7 बजे के बीच उनकी लाश कर गडाली में मिली। परिवादी बेटे ने गांव के ही श्रवण सिंह व उसके साथियों पर शक जताते हुए लाठियों से मारपीट कर पिता की हत्या करना बताया।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। हत्या की घटना का खुलासा व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी आदेश कुमार के नेतृत्व में थाना साकड़ा से विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए इन पांच आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
वृद्ध की हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार
(Visited 9 times, 1 visits today)