मंत्री खाचरियावास ने ग्यारह सौ कावड़ियों और 551 महिलाओं के साथ कावड़ यात्रा निकालकर महादेव का किया जलाभिषेक

Listen to this article

जयपुर 24 जुलाई खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास आज 22 गोदाम स्थित राम मंदिर से ग्यारह सौ कावड़ियों के साथ खुद कावड़ लेकर 22 गोदाम नंदपुरी होते हुए अग्रसेन धर्मशाला स्थित शिव मंदिर में पहुंचे और वहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर खाचरियावास के साथ राधे-राधे क्लब के 1100 कावड़ यात्री, 551 महिलाएं कलश लेकर साथ चल रही थी, राधे-राधे क्लब के अध्यक्ष मनोज बंसल, नीरज शर्मा, राजेश बंसल भी खाचरियावास के साथ चल रहे थे। खाचरियावास और कावड़ यात्रियों का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने कावड़ यात्रियों को छाछ एवं शरबत पिला कर कावड़ यात्रियों का स्वागत किया।
खाचरियावास ने अग्रसेन धर्मशाला में कावड़ यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भगवान राम जब रावण का वध करने गए तो रामेश्वरम में उन्होंने मर्यादाओं का पालन करते हुए भगवान महादेव का शिवलिंग स्थापित करके पूजा अर्चना की और उसके पश्चात लंका पर विजय श्री प्राप्त करके भगवान राम ने रावण का वध किया।
देवों के देव महादेव की कावड़ यात्रा पूरे राजस्थान में चल रही है महादेव के आशीर्वाद से अमन-चैन और भाईचारा है, भाजपा के लोग झूठ बोल रहे हैं की कावड़ यात्रा पर रोक है, वे लोग राजनीति बंद करें और भोलेनाथ को कावड़ का जल चढ़ा कर नाक रगड़ कर माफी मांगे और वह संकल्प ले की भाजपाई भविष्य में झूठ नहीं बोलेंगे।

(Visited 516 times, 1 visits today)