आत्मदाह की कोशिश करने की धमकी का वीडियो वायरल करने के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

Listen to this article
भरतपुर 27 जुलाई। थाना डीग क्षेत्र में मिडिल स्कूल वाली गली में पानी की समस्या को लेकर आत्मदाह की कोशिश करने की धमकी देने और वीडियो वायरल करने के मामले में थाना पुलिस द्वारा इसी क्षेत्र के दो निवासी देवदत्त पुत्र प्रेम किशोर (45) एवं उमेश चंद पुत्र मदन मोहन (56) को गिरफ्तार किया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12:00 बजे थाना डीग पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मिडिल स्कूल वाली गली में पानी की समस्या को लेकर आत्महत्या की कोशिश करने की धमकी का वीडियो बनाकर वायरल की गई है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने थाना अधिकारी डीग को शिघ्र जांच करने के निर्देश दिए।
वीडियो वायरल करने एवं आत्मदाह की कोशिश करने के संबंध में जांच की गई तो आत्मदाह की चेतावनी देने वाला देवदत्त और वीडियो बनाकर वायरल करने वाला उमेश चंद्र पाया गया। जिन्हें डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कई महीनों से पानी नहीं आने की वजह से परेशान होकर समस्या का जल्दी समाधान करवाने के लिए वीडियो वायरल किया था।
थानाधिकारी डीग द्वारा दोनों व्यक्तियों को सीआरपीसी की धारा 151 में गिरफ्तार कर एसडीएम डीग के समक्ष पेश किया गया। एसडीएम द्वारा दोनों को 5 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं।
(Visited 266 times, 1 visits today)