केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को जेईसीसी सीतापुरा में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री संजीव कुमार शर्मा उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में लाइव डेमो के माध्यम से आगन्तुकों को नए कानूनों की जानकारी दी गई है। उन्होंने एफ.एस.एल. के 56 वाहनों और महिला सुरक्षा पेट्रोलिंग के लिए 100 स्कूटी एवं मोटरसाइकिलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
(Visited 10 times, 2 visits today)