विधायक गोपाल शर्मा ने किया मंदिर निर्माण का भूमि पूजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Listen to this article

*विधायक गोपाल शर्मा ने किया मंदिर निर्माण का भूमि पूजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़*
– *खातीपुरा में अखाड़ेश्वर महादेव और वीर तेजाजी महाराज मंदिर का भव्य नवनिर्माण शुरू*

जयपुर (12 अक्टूबर, 2025)। खातीपुरा क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां अखाड़ेश्वर महादेव मंदिर एवं वीर तेजाजी महाराज मंदिर के नवनिर्माण की नींव एक साथ रखी गई। यह कार्यक्रम रविवार को मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा के कर-कमलों से संपन्न हुआ, जिन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद ठेकेदार को नारियल व दक्षिणा भेंट कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत वीर तेजाजी महाराज मंदिर में सामूहिक हवन से हुई, जो आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर हो गया। वैदिक विद्वानों के मार्गदर्शन में विधायक गोपाल शर्मा ने नींव पूजन और पाठ विधि संपन्न की, जिससे पूरा पंडाल मंत्रोच्चार और घंटियों की ध्वनि से गूंज उठा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि हम सब मिलकर न केवल मंदिरों का नवनिर्माण कर रहे हैं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति और आस्था की जड़ों को मजबूत बना रहे हैं। अखाड़ेश्वर महादेव और वीर तेजाजी महाराज जैसे पवित्र स्थल हमारे क्षेत्र की पहचान हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को नैतिकता, एकता और भक्ति का संदेश देंगे। विधायक शर्मा ने उपस्थित लोगों से वादा किया कि इस विकास यात्रा में सरकार का पूरा सहयोग रहेगा, ताकि यह मंदिर न सिर्फ धार्मिक केंद्र बने, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक बने।

मंदिर समिति के अध्यक्ष भंवर लाल चौधरी ने विधायक गोपाल शर्मा का मंदिर बनवाने के लिए आभार जताया और कहा कि विधायक शर्मा द्वारा व्यक्तिगत कोष से मंदिरों का नवनिर्माण क्षेत्र के विकास की नई शुरुआत है।

इस मौके पर वार्ड 38 के पार्षद एवं चेयरमैन हेमेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश गुर्जर, मंदिर समिति के अध्यक्ष भंवर लाल चौधरी, खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़, मंडल उपाध्यक्ष अमित चौपड़ा, वार्ड अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, रवि मेघवाल, हरवीर सिंह, खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़, अमर सिंह, मूलचंद चौधरी, अशोक चौधरी, जीतू चौधरी, बिट्टू यादव, महामंत्री करण सिंह तंवर सहित विभिन्न स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों एवं मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही।

(Visited 10 times, 1 visits today)