आज भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का श्री लक्ष्मी नारायण अमृतेश्वर महादेव मंदिर दिल्ली रोड मे आरंभ हुई मंगल कलश यात्रा प्रातः 8:00 बजे से होकर कथा स्थल पहुंची कथा की शुरुआत 26 जुलाई से 1 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा पूज्य महाराज डॉ गिरजा शंकर महाराज के मुखारविंद से कथा का रसपान किया जा रहा है कथा में बाबूलाल महामंडलेश्वर बालमुकुंद चार्य महाराज , नारायण शास्त्री , नरेंद्र खंडेलवाल, युवा जागृति संगठन अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी,चंद्रकांता खंडेलवाल दीदी, करन अलवानी, अनिल गर्ग, संगीता गर्ग, मधु गर्ग, रिया लोकवानी, माया अग्रवाल, राजेश उषा भोपाल, अमृता अमित गुप्ता, अमित खंडेलवाल, तिलकराज लोकवानी,समस्त लक्ष्मीनारायण व मेहता परिवार उपस्थित रहे
(Visited 10 times, 1 visits today)