जयपुर, 26 जुलाई। विपक्ष के नेताओं को प्रताडि़त करने हेतु संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करने की नीति के तहत् केन्द्र सरकार के ईशारे पर कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गॉंधी को ईडी का नोटिस देने तथा देश में बढ़ती मंहगाई एवं जीएसटी के गलत क्रियान्वयन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गॉंधी द्वारा दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन करने पर राहुल गॉंधी को गिरफ्तार करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आज सायंकाल 6:30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला गया और शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया गया।
(Visited 4 times, 1 visits today)