श्रीझूलेलाल मंदिर, सिंधी कॉलोनी राजापार्क में श्रीझूलेलाल चालिहा व माता पिता दिवस पर आज 24 जुलाई को अमरलाल साहिब मंडल द्वारा 51 वरिष्ठ माता व पिता का सम्मान आदरणीय साध मुकेश व स्वामी गुलराज उदासी के कर कमलों से किया गया पंडित जी विजेंद्र शर्मा द्वारा तिलक अध्यक्ष शंकर आसनानी ने वृद्धजन से आशीष प्राप्त की। *सभी को श्रीफल, नोटों की माला, ट्वाल, शाल, गिफ्ट व झूलन साई की पट्टी पहनाई गई। पार्षद श्रीमती रितु मोतयानी किशोर मोतयानी, तुलसी त्रिलोकानी, रमेश हरपलानी व पधारे अथितियों को किशन देवनानी साफा, कमलेश आसुदानी ने शाल प्रेम कुंदनानी ने माला पहनाकर स्वागत किया।
मास्टर किशन मूलचंदानी के स्वास्थ कारणों अध्यक्ष शंकर आसनानी सेवादारी भागचंद बच्चनी के नेतृत्व में उनके घर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूजा चांदवानी ने किया
समस्त पदाधिकारी, दिलीप अलवानी, तुलसी संगतानी, वासदेव आलवनी योगेश कुंदनानी सेवादारी भागचंद, हेमनदास, वासदेव, पुरषोतम मणि अर्जुनदास चंद्र गुरबाणी नारायण दास बालानी, प्रकाश थावनी, रमेश पुरस्वानी किशन तनवानी, समस्त मातृशक्ति पदमा हेमनानी, हेमलता मंशानी, प्रिया नानकानी, भावना तनवानी, रिया खेतानी, दिव्या लक्ष्मी अनेकों गणमान्य अथितिगण ने कार्यक्रम में शिरकत की। प्रातः अल्फहार अंत में भोजन प्रसादी की गई।
इस पुनीत कार्य में सहयोग मातृशक्ति की *श्रीमती हेमलता- विनोद मंशानी, लीलाराम ज्ञनानी, किशनचंद गिदवानी, कमलेश आसुदानी, ठाकुर दासजी टहलानी प्रदीप टाइप नारायण दास बालानी एन डी केटर्स श्रीमती पुनम नरेशजी आसनानी* वासदेव आलवानी हेमनदास ने सेवा सहयोग किया।
अध्यक्ष शंकर आसनानी द्वारा जानकारी दी गई कि श्री झूलेलाल चालिहा में ही सावन के हर सोमवार महाकाल भस्म आरती तथा 1अगस्त को पूजनीय संत मोनू रामजी साहिब, प्रेम प्रकाश सेवा मंडली अमरापुर दरबार द्वारा जोत प्रज्वलन सत्संग वर्खा कर सावन 16 सोमवार व्रत (जय भोले दादी गंगादेवीजी) की पूजा अर्चना के साथ शुरूआत कराई जाएंगी।
शंकर आसनानी अध्यक्ष,
भगवानदास वेजनानी महासचिव, कमलेश आसुदानी सचिव, किशनचंद देवनानी उपाध्यक्ष, वासदेव आलवानी कोषाध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी, सदस्य, सेवादारी, मातृशक्ति व भक्तजन अमरलाल साहिब मण्डल (रजि0) सिन्धी कॉलोनी राजापार्क जयपुर