बगड़ तिराहे पर व्यापारी के घर हथियारबंद लुटेरों द्वारा डकैती की वारदात का खुलासा, अंतर राज्य गिरोह के 10 बदमाश गिरफ्तार
-घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार एवं दो वाहन समेत लूटा गया माल बरामदटअलवर 27 जुलाई। उद्योग नगर थाना क्षेत्र के बगड़ तिराहे पर स्थित व्यापारी के रिहायशी मकान में 24 जुलाई की रात हुई डकैती की वारदात का थाना पुलिस ने खुलासा कर अंतर राज्य गिरोह के 10 बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एयर गन, एक छूरा, एक लोहे की रॉड, एक चाकू, प्लास्टिक की रस्सी, टेप, वारदात में प्रयुक्त दो स्विफ्ट डिजायर कार और लूटी गई डेढ़ किलोग्राम चांदी की तीन सिल्ली बरामद की गई है।
हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी को घर में बंधक बना डकैती की वारदात को दिया था अंजाम
अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 24 जुलाई की रात बगड़ तिराहा स्थित व्यापारी सुभाष चंद्र गोयल के मकान में सीढ़ी लगाकर 10-12 बदमाश घर में घुस गए। व्यापारी और उनकी पत्नी के गले पर चाकू रख मारपीट की और घर में रखें ढाई लाख रुपए नगद, 2 किलो चांदी की सिल्ली व 15 ग्राम सोने के जेवर और अन्य जरूरी कागजात लूट कर ले गए। पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
एसपी गौतम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी उद्योग नगर लक्ष्मीनारायण सैनी मय टीम के तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश में जुट गए। घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व सीओ कमल प्रसाद मीणा के सुपरविजन में थाना उद्योग नगर से टीम गठित की गई।
बगड़ चौकी के 2 कॉन्स्टेबल की सूचना पर धरे गए 10 बदमाश
मंगलवार को चौकी बगड़ तिराया के कॉन्स्टेबल मनमोहन सिंह और आस मोहम्मद ने थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण को सूचना दी कि दिल्ली और यूपी नंबर की दो स्विफ्ट डिजायर कार में करीब 10-12 संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली-रामगढ़ रोड पर फार्म के पास खड़े हैं। सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता के तुरंत सांकेतिक स्थान पर पहुंचे। पुलिस को देख दोनों गाड़ियों में सवार बदमाश इधर उधर खेतों में भागने लगे। जिनका पीछा कर टीम ने दबोच लिया।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इमरान मेव (20), जहीर मेव (19) व आसमदीन मेव (22) थाना उद्योग नगर अलवर, मोहन ठाकुर (22) थाना राजाखेड़ा धौलपुर, दीपक कुमार (22) गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश, राजीव कुमार यादव (25) जिला इटावा उत्तर प्रदेश व अभिषेक जाटव (25) जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश तथा पुष्पेंद्र कुमार (21), छोटू उर्फ लव कुश (19) व कनोज कुमार यादव (21) जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए उक्त बदमाश एनसीआर क्षेत्रों में प्रॉपर्टी व्यवसायी एवं व्यापारियों के मकानों की घटना से पहले रैकी कर टारगेट चिन्हित करते है। लोकल बदमाश की सहायता से रात के समय डकैती की वारदात कर लूट की राशि को बराबर बांट लेते हैं।
नोएडा जेल में पहचान के बाद बनाया गिरोह
आरोपी आसम खान करीब तीन-चार महीने पहले चोरी के आरोप में नोएडा जेल में बंद था। जहां उसकी पहचान अलीगढ़ निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पीके से हुई। जमानत होने के बाद दोनों ने गैंग बना ली और लूटपाट व डकैती की वारदातों को अंजाम देने लगे।
