मुख्यमंत्री शर्मा ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष्णन को दी बधाई
जयपुर, 9 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचितों के सशक्तिकरण पर सक्रिय भूमिका निभाई है। उनका विनम्र और मिलनसार व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राधाकृष्णन की जीवन यात्रा संसदीय भागीदारी और गवर्नर के कर्तव्यों का एक अनूठा संयोजन भी है, जो उपराष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण संवैधानिक पद के दायित्वों के निर्वहन में अहम भूमिका निभाएगा।
——-
(Visited 14 times, 1 visits today)