पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री कुमावत से मिले आमजन
-जयपुर व सुमेरपुर आवास पर चला शुभकामनाएं देने का सिलसिला
जयपुर/सुमेरपुर, 23 अक्टूबर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक श्री जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर में लगातार तीन दिन तक अपने निज आवास पर आमजन से मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं दी। सुबह से शहर और सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने मंत्री श्री कुमावत से मुलाकात की। यह क्रम पूरे दिन जारी रहा। मंत्री श्री कुमावत ने शुभकामनाएं दी और कहा कि यह त्यौहार सभी के जीवन में नई खुशियां लाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार आमजन के चेहरे पर मुस्कान ला रही है। सरकार की योजनाएं जरूरतमंदों के लिए संबल बनी हैं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों तक इनकी जानकारी पहुंचाने का प्रयास करें। इसके बाद गुरुवार को मंत्री श्री कुमावत से सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर आमजन ने मुलाकात की। इस दौरान प्रबुद्धजनों ने श्री कुमावत का सम्मान भी किया। उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री कुमावत ने पिछले तीन दिन तक सुमेरपुर में आमजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया। गुरुवार को जयपुर में भी यह क्रम दिनभर चला। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।