मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से बीएसएफ जवानों के लिए शहादत एवं संवेदना

Listen to this article

जयपुर, 28 जुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान बाड़मेर निवासी सांवलाराम विश्नोई एवं सीकर निवासी श्री शिशुपाल सिंह की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है।
गहलोत ने अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में तैनात बीएसएफ जवान श्री सांवलाराम एवं श्री शिशुपाल की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान बलिदान देकर देश एवं प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि सांवलाराम एवं शिशुपाल के हत्यारों को अंतर्राष्ट्रीय नियमों के तहत न्यायपूर्ण कार्रवाई के दायरे में लाकर न्याय सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।

(Visited 21 times, 1 visits today)