आज फिट टू फाइट स्पोर्ट्स ऍकैडेमी की दूसरी ब्रांच का हुआ शुभारंभ.एकेडमी के निदेशक दिनेश भाटी ने बताया की दिनांक 7 सितम्बर 2025 को लक्ष्मण रेखा वर्धमान स्वपनलोक नांगल जैसा बोहरा में हमारी दूसरी ब्रांच का शुभारंभ किया गया है. जिसमे बच्चे. व महिला. पुरुष को कराते. बौक्सिंग.मिक्स मार्शल आर्ट्स. वज़न कम व ज़्यादा. जूम्बा. कार्डियो. का प्रशिक्षण दिया जाएगा..इस शुभ अवसर पर विभिन्न गण मान्य उपस्थित रहें रश्मि राजेंद्र सेनी कारोड़ीया जी.(पार्षद वार्ड 12.चेयरमैन नगम )रणवीर सिंह जी (पार्षद वार्ड 13 )राजेंद्र शर्मा जी (श्री सिद्धि विनायक कोलोनाईजर्स )सोनचंद जी लाड़ना जी (DY SP)भवानी शंकर सिद्धा(सीआरओ आईजी ऑफिस )मनीन्द्र सिंह (कमाड़ेंट)दुर्गा लाल भाटी (पूर्व सरपंच.)बस्ती राम जी. ग्यानेश्वर पांडे जी. बाबू लाल जी भाटी. रघुवीर सिंह जी कवीया. ने बधाईयां देते हुए मंगल कामनाएं दी पंकज भाटी , दिनेश भाटी राकेश भाटी एवं भाटी परिवार ने सम्माननीय आगंतुक बंधुओं का स्वागत कर सम्मान किया ।
संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी ने कहा कि भाटी परिवार के अभ्र भाटी ने हाल ही में राष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीत कर श्रेत्र का नाम रोशन किया है , फिट टू फाइट जिम में अनुभवी प्रशिक्षक श्रेत्र के युवाओं को प्रशिक्षित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करेंगे ,ऐसी मंगल कामनाएं की ।
आज फिट टू फाइट स्पोर्ट्स ऍकैडेमी की दूसरी ब्रांच का हुआ शुभारंभ.
(Visited 12 times, 1 visits today)