कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने ग्रामीण सेवा शिविरों का किया निरीक्षण
पाली/सुमेरपुर, 16 अक्टूबर । पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने गुरूवार को पाली जिले के सुमेरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोरटा एवं सलोदरिया के ग्रामीण सेवा शिविरों का अवलोकन किया।
कोरटा / सलोदरिया के ग्रामीण सेवा शिविर में मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने अवलोकन कर विभिन्न विभागों के काउंटरों का निरीक्षण किया तथा वहां चल रही गतिविधियों की अधिकारियों से जानकारी ली। श्री कुमावत ने प्रत्येक विभाग की स्टॉल पर जाकर अधिकारियों और ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होनें सम्बंधित अधिकारियां को निर्देश दिए कि वे इन शिविरों में परिवेदनाओं को गंभीरता से सुने और उनका त्वरित निस्तारण कर सम्बन्धित को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि राज्य की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचे और कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे। सेवा शिविरों के माध्यम से शासन और प्रशासन जनता तक सीधी पहुँच बनाकर पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा इन शिविरों के माध्यम से आमजन की लंबित समस्याओं का निस्तारण कर उन्हे विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
श्री कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप इन ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर त्वरित राहत दी जा रही है। शिविरों में आम नागरिक केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आमजन अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को इन शिविरों तक लाएं, जिससे उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
कुमावत ने कहा कि इन सेवा शिविरों में 16 विभागों को शामिल किया गया है, जहां सम्बंधित विभाग के अधिकारी न केवल योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं बल्कि आमजन की लंबित समस्याओं का भी त्वरित निस्तारण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा भी यही है कि कई बार आमजन को अपने-अपने छोटे-छोटे कामों के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर काटना पड़ता है, इसलिए एक ही मंच पर और एक ही स्थान पर सभी विभाग समन्वय के साथ आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।
ग्राम सलोदरिया में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणधीन 75000 लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया मौके पर गुणवत्ता व निर्माण सम्बन्धित जानकारी ली साथ ही समय पर गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से जुड़े काम जैसे नाम शुद्धिकरण, नामांतरण, बंटवारा विवाद आदि काम वर्षों से अटके हुए हैं, जिनका त्वरित निस्तारण इन शिविरों में हो रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ भी मौके पर ही प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र कृषि और पशुपालन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां की अधिकांश आबादी कृषि और पशुपालन पर निर्भर है इसलिए उन्होंने इन विभागों की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने पशुपालकों से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के लिए 1 अक्टूबर, 2025 से मंगला पशु बीमा योजना का पंजीयन चालु कर दिया गया है इसलिए अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं। कार्यक्रमों में मंत्री श्री कुमावत ने पशुपालकों को मंगल पशु बीमा योजना की पॉलिसी, आवासीय पटटों का भी वितरण किया।
शिविरों में ये रहे मौजूद
गजेन्द्रसिंह सरपंच कोरटा ,पूनमसिंह परमार जिला उपाध्यक्ष , जोगाराम रोहिन , शेरसिंह उप सरपंच कोरटा , सलोदरिया सरपंच परबतसिंह राणावत, दुदाराम माली उप सरपंच ,महेंद्रसिंह , कालूराम कुम्हार उपखण्ड अधिकारी ,प्रमोद दवे विकास अधिकारी पंचायत समिति , दिनेश आचार्य तहसीलदार खेमराज बेरवा सहायक अभियंता जलदाय विभाग आदि मौजूद थे।