आदरणीय बीके पूनम दीदी जी ने दिया ‘आत्मज्योति जलाने का दिया संदेश’

Listen to this article

सांगानेर सेवा केंद्र पर दिव्य दीपोत्सव — राजापार्क सबज़ोन इंचार्ज आदरणीय बीके पूनम दीदी जी ने दिया ‘आत्मज्योति जलाने का दिया संदेश’
सर्व समाज सेवी एव मीडिया प्रभारी पीयूष बच्चानी ने बताया

सांगानेर। ब्रह्माकुमारीज़ सांगानेर सेवा केंद्र पर दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण में दीपावली महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का आरंभ शांतिमय संगीत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को ईश्वरीय प्रकाश और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।

इस शुभ अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राजापार्क सबज़ोन इंचार्ज आदरणीय बीके पूनम दीदी जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सच्ची दीपावली तब होती है जब हम अपने हृदय में आत्मज्योति जलाते हैं। उन्होंने कहा कि “दीपावली का वास्तविक अर्थ है — आत्मा में स्थित परमात्म प्रकाश को जाग्रत करना। जब हम अपने भीतर की नकारात्मकता को मिटाकर ईश्वरीय ज्योति से भरते हैं, तभी जीवन में सच्चा प्रकाश आता है।”

दीदी ने बताया कि हर दीपक यह संदेश देता है कि चाहे चारों ओर अंधकार क्यों न हो, एक छोटा सा प्रकाश भी उसे मिटाने की क्षमता रखता है। उसी प्रकार जब हम अपने जीवन में सकारात्मक सोच, शुद्ध भावनाएँ और सच्चे कर्म अपनाते हैं, तो जीवन स्वतः ही प्रकाशमय बन जाता है। उन्होंने कहा कि दीपावली हमें यह प्रेरणा देती है कि हम अपने भीतर की सुप्त शक्तियों को जाग्रत कर ‘स्वयं का दीपक बनें और दूसरों को भी ज्योति दें’।

कार्यक्रम में माउंट आबू से पधारे भ्राता बीके राजू भाई जी एवं बीके महेश भाई जी, मालपुरा सेवा केंद्र इंचार्ज बीके जीत दीदी जी, तथा सांगानेर सेवा केंद्र इंचार्ज बीके पूजा दीदी जी की विशेष उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर इस दिव्य आयोजन का शुभारंभ किया।

दीपावली महोत्सव के दौरान गीत, ध्यान सत्र और प्रेरक विचारों ने वातावरण को और अधिक आध्यात्मिक एवं आनंदमय बना दिया।
सांगानेर एवं आसपास के अनेक बीके भाई-बहनों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर इस आयोजन का लाभ लिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित भाई-बहनों ने आदरणीय बीके पूनम दीदी जी से ईश्वरीय वरदान प्राप्त किया तथा ईश्वरीय प्रसाद ग्रहण किया। दीदी जी ने सभी को यह भी प्रेरित किया कि हम वर्ष भर अपने जीवन में आत्मज्योति को जलाए रखें, जिससे हमारा प्रत्येक दिन दीपावली के समान उज्ज्वल और दिव्य बने।

ब्रह्माकुमारीज़ संस्था का उद्देश्य प्रत्येक आत्मा में शांति, पवित्रता और दिव्यता की ज्योति प्रज्वलित करना है, ताकि सम्पूर्ण विश्व में प्रेम, करुणा और समरसता का वातावरण स्थापित हो सके।
संस्था निरंतर अपने सेवाकार्यों के माध्यम से समाज में आध्यात्मिक जागृति और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

(Visited 24 times, 24 visits today)