विधायक गोपाल शर्मा ने 1 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Listen to this article

 

*विधायक गोपाल शर्मा ने 1 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण*

जयपुर (15 अक्टूबर, 2025)। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने दीपावली के पावन अवसर से पूर्व वार्ड 35 के निवासियों को विशेष सौगात देते हुए 1 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आरपीए रोड स्थित कलाकार कॉलोनी में 67 लाख रुपए की लागत से निर्मित नई सीवरेज लाइन का उद्घाटन किया गया। साथ ही, आरपीए सेवा संकुल और कांवटिया अस्पताल, शास्त्री नगर के पास 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित सुलभ कॉम्प्लेक्स का भी लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में निगम समिति चेयरमैन मनोज मुद्गल, बनीपार्क मंडल अध्यक्ष निखिल वर्मा, पार्षद प्रत्याशी मनोज रावत, पार्षद प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल, संजय राजपुरोहित सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पार्षद चेयरमैन मनोज मुद्दल ने इन विकास कार्यों का श्रेय विधायक गोपाल शर्मा को देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों और समर्पण से सिविल लाइंस क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि गोपाल शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि ये विकास कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के सहयोग और मार्गदर्शन का परिणाम हैं। शर्मा ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए सिविल लाइंस को एक आदर्श विधानसभा सीट के रूप में विकसित करने का संकल्प दोहराया। हमारा लक्ष्य क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और उनके जीवन स्तर को और बेहतर बनाना है। ये विकास कार्य क्षेत्रवासियों के लिए सुविधा और समृद्धि का प्रतीक हैं, जो सिविल लाइंस को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

(Visited 3 times, 1 visits today)