जैसलमेर बस हादसे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने व्यक्त किया गहरा दुख

Listen to this article

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ

 

जैसलमेर बस हादसा बेहद दुखद, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को मिले शीघ्र स्वास्थ्य लाभ: मदन राठौड़
जैसलमेर बस हादसे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने व्यक्त किया गहरा दुख
जयपुर, 14 अक्टूबर 2025। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जैसलमेर से जोधपुर आ रही एक निजी बस में लगी भीषण आग की हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस भीषण दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु होने और कई यात्रियों के घायल होने पर संवेदना व्यक्त करते हुए राठौड़ ने कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक और असहनीय है। यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि कई परिवारों की दुनिया उजड़ने जैसा है। जिन परिवारों ने इस त्रासदी में अपने परिजनों को खोया है, उनके दुःख में हम सभी गहरे रूप से सहभागी हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो। प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना के तुरंत बाद संवेदनशीलता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सरकार इस कठिन समय में पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है।

(Visited 2 times, 1 visits today)