माटी कलाकारों को वर्ष पर्यंत मिलेगा रोजगार, दोगुनी होगी आय : प्रहलाद राय टाक
श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान सरकार की अभिनव पहल – स्वदेशी अपनाएं-देश को आत्मनिर्भर बनाएं
जयपुर, 14 अक्टूबर-2025। प्रदेश में माटी कलाकारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान सरकार आगामी दिनों में अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों को क्रियान्वित करेगा। इसका उदेश्य माटी कलाकारों को केवल सीजनल नहीं बल्कि वर्ष पर्यंत रोजगार मिले व उनकी आय दोगुनी हो ताकि उनके बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वाबलंबी बन सकें। इसके लिए बोर्ड मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार माटी कलाकारों को उचित प्रशिक्षण देकर अत्याधुनिक इलेक्टि्रक चाक व मिटटी गूंथने की मशीने उपलब्ध करवा रहा है। यह बात बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने मंगलवार को उधोग भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि इसी दिशा में पहल करते हुए मिटटी से बने उत्पादों के निर्माण में राजिविका के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए बोर्ड राजीविका के आयुक्त से वार्तालाप चल रही है, जिसका प्रस्ताव बनाकर भेजेगा। साथ ही मिटटी के उत्पादों को खादी भंडार पर बिक्री के लिए मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर मिटटी के कुल्हड़ में चाय बेचने की पहल पर रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इसी तर्ज पर प्रदेश के समस्त बस स्टेंड्स पर भी कुल्हड़ के इस्तेमाल को लेकर परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को पत्र लिखा गया है।
सार्वजनिक स्थलों पर मिटटी उत्पादों की बिक्री बढाने हेतु श्री प्रहलाद राय टाक ने दीपावली के मद्देनजर माटी कलाकारों को सार्वजनिक स्थलों पर मिटटी के उत्पाद बेचने में सहयोग का आह्वान करते हुए जिला कलेक्टर्स व पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में आह्वान किया है कि दीपावली के दौरान माटी के उत्पाद बेचने वालों को सावर्जनिक स्थलों पर उत्पाद बेचने के दौरान स्थानीय प्रशासन द्धारा सहयोग प्रदान किया जाए।
माटी का लाल पुरस्कार समारोह
राजस्थान की उत्कृष्ट संस्कृति को माटी कला के द्धारा पूरे भारत व विश्व में ख्याति दिलाने के लिए माटी कलाकारों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान पहली बार ‘माटी का लाल’ राज्य स्तर पर पुरस्कार समारोह आयोजित करेगा। इसके लिए प्रत्येक जिले से दो श्रेष्ठ लोगों का चयन कर उनमें से राज्य स्तर पर प्रथम, दितीय व तृतीय एवं सात सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए प्रविष्ठियां नवंबर-2025 में आमंत्रित की जाएंगी, जिनमें से चयनित को दिसंबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
ट्रेनर्स के एक और बैच का होगा प्रशिक्षण
राजस्थान सरकार की बजट घोषणा-2025-26 में इलेक्टि्रक चाक व मिटटी गूंथने की मशीनों के लिए चयनित मिटटी कामगारों की दक्षता वृदि्ध के लिए श्री यादे माटी कला बोर्ड ट्रेनर्स को भी उचित प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में 25 ट्रेनर्स के एक और बैच को दीपावली के बाद उतरप्रदेश के खुर्जा में सात दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
अब तक 1000 से ज्यादा मशीनों का हुआ वितरण
बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में इस साल प्रदेश के 21 जिलों में चयनित 1000 से अधिक कामगारों को प्रशिक्षण उपरांत मिटटी गूंथने की मशीन व इलेक्टि्रक चाक का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि दिसंबर-2025 तक 2000 मशीनों के वितरण लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए शेष जिलों में चयन, प्रशिक्षण एवं वितरण कार्यक्रम जारी है।
अपील : दीपावली पर मिटटी के दीप जलाएं, मिटटी के दीप जलाएं मिलकर खुशियां मनाएं