दीपोत्सव पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एमआई रोड से किया जयपुर की लाइटिंग का शुभारंभ “वोकल फॉर लोकल” थीम पर सजा एमआई रोड, सजावट में स्वदेशी उत्पादों को दी प्राथमिकता, व्यापार मंडल का सराहनीय प्रयास:— मदन राठौड़ जयपुर, 16 अक्टूबर 2025। पंच दिवसीय दीपोत्सव के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजधानी की एमआई रोड पर रंग-बिरंगी लाइटिंग का स्विच ऑन कर दीपावली उत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपोत्सव केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि यह अंधकार पर प्रकाश की, असत्य पर सत्य की और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय का प्रतीक है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि व्यापार मंडल की ओर से वोकल फार लोकर थीम पर सजावट की गई। इस प्रकार के आयोजन ना केवल परंपरा को जीवंत रखते हैं, बल्कि मोदी सरकार के स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में महत्वपूर्ण कदम है। दीपोत्सव जनसहभागिता और सामूहिक उत्सव का भी प्रतीक हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि दीपावली को पर्यावरण के प्रति जागरूकता रखते हुए हर्षोल्लास से मनाएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उल्लेखनीय है कि एमआई रोड पर की गई सजावट में इस बार “वोकल फॉर लोकल” थीम को प्रमुखता दी गई है। यहां लगभग 2.5 किलोमीटर के क्षेत्र में की गई लाइटिंग पूरी तरह से स्वदेशी उत्पादों से की गई है, जिसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों व निर्माताओं को प्रोत्साहन देना है। इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोज़गार व कारोबार उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया गया है। यह दीपोत्सव, न केवल आस्था व आनंद का पर्व है, बल्कि यह आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में भी एक सार्थक पहल बन चुका है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, बाल मुकुंदाचार्य महाराज, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, मेयर कुसुम यादव, जयपुर ग्रेटर उपमहापौर पुनीत कर्णावत सहित स्थानीय व्यापारी, गणमान्य नागरिक, पार्षदगण व पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
दीपोत्सव पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एमआई रोड से किया जयपुर की लाइटिंग का शुभारंभ “
(Visited 5 times, 5 visits today)