लुटेरी दुल्हन और कथित पिता गिरफ्तार 7 लाख नगद और लाखों के जेवर लेकर हो गए थे फरार जालोर 29 सितम्बर। रामसीन पुलिस ने फर्जी शादी करा नकदी और जेवरात लेकर फरार हो जाने वाले गिरोह का खुलासा करें लुटेरी दुल्हन और उसके कथित पिता को गुजरात एवं महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही हैं।
जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 6 अप्रैल को धानसा निवासी हवीया कंवर ने थाना रामसीन में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि 2 महीने पहले गांव का ही हरि सिंह उनके घर आया था। साथ में भरत सिंह, नरेंद्र सिंह व नरेंद्र सिंह की पत्नी भी थे। जिन्होंने उसके बेटे दीप सिंह की शादी उनकी बेटी से करवाने की बात तय की। एवज में 7 लाख नगद, 10 तोले सोने के गहने और 30 तोले चांदी के गहने प्राप्त किए। बाद में फर्जी शादी करा फरार हो गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अग्रवाला ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुकृति उज्जैनिया एवं सीओ सीमा चोपड़ा के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी अवधेश सांदू के नेतृत्व में थाना रामसीन से एक विशेष टीम गठित की। गठित टीम ने मुखबिर व तकनीकी सहायता से फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा कर फर्जी दुल्हन रितू उर्फ नेहा उर्फ आरती जाट पत्नी एकनाथ पुत्री राधेश्याम (24) निवासी जिला खंडवा मध्य प्रदेश हाल डोंबिवली मुंबई और कथित पिता भरत पटेल उर्फ भरत सिंह पुत्र कालू भाई (48) निवासी जिला दाहोद गुजरात हाल जिला झाबुआ मध्य प्रदेश को बुधवार को महाराष्ट्र एवं गुजरात से गिरफ्तार कर लिया।
आखिरकार पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन
(Visited 53 times, 1 visits today)