नवनिर्मित बोर्ड (मार्ग) का अनावरण हुआ जयपुर:- सिंधी कॉलोनी, राजा पार्क, बर्फ खाना चौराहा, स्वामी सर्वानंद मार्केट पर बने मार्ग का पुनः नवनिर्मित बोर्ड सद्गुरु टेऊंराम मार्ग का अनावरण श्री अमरापुर दरबार के पूज्य संत मंडली द्वारा… किया गया ! इस अवसर पर अशोक परनामी , साथ ही स्थानीय पार्षद महोदय एवम अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए… सभी ने गुरुदेव सद्गुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज की जय जय कर उदघोष किया !
(Visited 107 times, 1 visits today)