टॉप 3 के लिए राजस्थान पुलिस डीजीपी उमेश मिश्रा ने दी बधाई

Listen to this article

राजस्थान एनसीआरबी द्वारा 3 श्रेणियों में टॉप 3 में शामिल होने पर सम्मानित जयपुर,17 दिसंबर। नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय अवार्ड्स की घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार देश के टॉप 3 में राजस्थान पुलिस, अभियोजन एवं जेल विभाग को चुना गया है। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए राजस्थान पुलिस कर्मियों को बधाई दी है ।उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस को बेस्ट प्रैक्टिसेज का लिए टॉप 3 में चुनकर अवार्ड प्रदान किया गया है। राजस्थान पुलिस के लिये यह ट्रॉफ़ी महानिरीक्षक पुलिस एससीआरबी शरत कविराज ने प्राप्त की। इससे पूर्व उन्होंने चुनिन्दा 23 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ राजस्थान पुलिस की बेस्ट प्रैक्टिसेज पर प्रजेंटेशन दिया। इन प्रैक्टिसेज को देश के अन्य राज्य भी लागू करेंगे। राजस्थान के अभियोजन विभाग एवं जेल विभाग को वर्ष पर्यन्त उत्कृष्ट कार्य के लिये टॉप 3 में शामिल किया गया है।

(Visited 10 times, 1 visits today)