महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन 17-18 दिसंबर को इंदौर

Listen to this article

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जी 17 व18 दिसंबर को
इंदौर पधारेंगे हरी शेवा धाम आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जी महाराज जो सिंधी समाज के एकमात्र महामंडलेश्वर संत है दो दिवसीय यात्रा पर 17 व 18 दिसंबर को इंदौर पधारेंगे
स्वामी जी 17 दिसंबर की रात्रि को क्रांति कृपलानी नगर के विजय सचदेव मार्ग स्थित श्री चंद्र धाम मैं प्रवचन देंगे श्री चंद्र धाम के महंत श्री स्वामी मोहनदास जी चंदन दास जी उदासीन द्वारा बताया है कि 17 दिसंबर की रात्रि को 8: से 10: बजे तक महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी के प्रवचन ओं का आयोजन श्री चंद्र धाम क्रांति कृपलानी नगर में में किया गया है आपने सभी धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में प्रवचन ओं के कार्यक्रम में आने की अपील की है 18 दिसंबर को महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी इंदौर की सिंधी संस्था के कार्यक्रम में अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे

(Visited 283 times, 1 visits today)