श्री सांगाबाबा भोम्या जी महाराज के पावन पर्व पर मेला उत्सव के उपलक्ष्य में सांगानेर में विशाल कलश यात्रा बड़े धूम धाम से लवाजमे के साथ निकली
सांगानेर में स्थित सांगाबाबा भोम्या जी महाराज मंदिर पुजारी सत्येंद्र अजमेरा एवं शैलेन्द्र अजमेरा ने विधिवत पूजा अर्चना आरती कर विशाल कलश यात्रा को मंदिर से प्रारम्भ किया सर्व समाज सेवी एव मीडिया प्रभारी पीयूष बच्चानी ने बताया इस विशाल कलश यात्रा में हाथी ऊंट घोड़े लवाजमा राजस्थान के मशहूर बैंड द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई मंदिर से प्रारम्भ होकर विशाल कलश यात्रा सीटीएस बस स्टैंड मुख्य बाज़ार अनाज मंडी नगर निगम रोड़ होते हुए सांगानेर स्टेडियम से सांगा सेतु रोड़ होते हुए राधावल्लभ मार्ग होते हुए सांगाबाबा मंदिर पहुंची इस विशाल कलश यात्रा का जगह जगह फूलों से स्वागत सम्मान किया गया इस विशाल कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया एव मंदिर के भक्तों ने अपने हाथ में सांगाबाबा भोम्या जी महाराज के ध्वजा झंडे लेकर यात्रा में भाग लिया मंदिर पर सभी भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं एव पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आज मंदिर में रात्रि जागरण होगा 30 अगस्त को सांगाबाबा भोम्या जी महाराज का विशाल मेले का आयोजन होगा प्रात दूध से अभिषेक 27 गावों से भक्त आयेंगे भक्ताई कार्यक्रम में भाग लेने आयेगे मेले का आयोजन होगा इस कार्यक्रम में राजस्थान के मशहूर भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी
सांगानेर में विशाल कलश यात्रा बड़े धूम धाम से लवाजमे के साथ निकली
(Visited 50 times, 50 visits today)