सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान देने को लेकर उठा विवाद महामंडलेश्वर हंस राम उदासीन ने संतों की बुलाई मीटिंग।

Listen to this article

विशाल प्रदर्शन सनातन धर्म के विरुद्ध बोलने वालो को गिरफ्तार करो तमिलनाडु मुख्यमंत्री के मंत्री पुत्र उदयनिधि स्टालीन ने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा है की सनातन धर्म डेंगू मलेरिया की तरह है और इसलिए सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए जिसके विरोध में भीलवाड़ा में संतो के नेतृत्व में ज्ञापन देना तय हुवा है इस हेतु आप सभी ज्ञापन देने तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और अधिक से अधिक संख्या में पधारकर और सनातन शक्ति का परिचय दे दिनांक – 5 सितंबर, मंगलवार 2023
समय – प्रातः 9:00 बजे स्थान – बजरंगी चौराया, सुचना केंद्र भीलवाड़ा आग्रहकर्ता – सनातन धर्म , भीलवाड़ा।

(Visited 27 times, 1 visits today)