प्रतापगढ़ में महिला से दुर्व्यवहार मामले में कई जनों की गिरफ्तारी जारी

Listen to this article

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि प्रतापगढ़ में महिला से दुर्व्यवहार मामले में 10 व्यक्ति नामजद इनमे से मुख्य अभियुक्त सहित 8 डिटेन धरियावाद थाने के पहाडा ग्राम पंचायत के निचलाकोटा गांव मे महिला को नग्न कर परेड कराने का मामला महिला ने पति कान्हा गमेती और उसके साथ सूरज, वेणिया, नेतिया, नाथू, महेंद्र ने महिला को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जाने व पति के घर से नंगी कर घुमाने की दर्ज कराई शिकायत प्रकरण संख्या267/23धारा 323.341.342.354.354ख294.365.120.504.506.498A.509.ipc और धारा 4/6स्त्री अशिष्ट रूपन अधिनियम और धारा 67A आईटी एक्ट के तहत दर्ज मुख्य आरोपी पति कान्हा नेतियां ,बेनिया व पिंटू व एक बाल अपचारी डिटेन तमाशबीन पुनिया, खेतिया, मोतीलाल व भी डिटेन दबिश के दौरान मुख्य आरोपगन कान्हा ,नेतीया व बेनिया के लगी चोटे जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में चल रहा उनका इलाज शेष आरोपियों की तलाश जारी ,मौके पर शांति व जाप्ता मौजूद।

(Visited 14 times, 1 visits today)