बाड़मेर पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : 10 पिस्टल, 8 कारतूस समेत 6 आरोपी गिरफ्तार बाड़मेर 1 सितंबर। समदड़ी थाना पुलिस ने व्यापारी के घर में दिनदहाड़े लूट के गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर समदड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले छह अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 अवैध देशी पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी टैक्सी चालक, मजदूर, छात्र व प्राइवेट नौकरी करने वाले हैं। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस हथियारों की खरीद-फरोख्त एवं सहयोगियों के संबंध में हर एंगल से पूछताछ कर रही है बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि चेलाराम सरगरा पुत्र चन्द्रा राम (23) निवासी चारणों का बाड़ा, रफीक खान पुत्र रहमत अली (21) निवासी महेश नगर, सुरेश पटेल उर्फ मुन्ना पुत्र मानाराम (20) निवासी गिराद का ढाणा, दशरथ मेघवाल पुत्र पोकर राम (25) निवासी करमा वास, दीपाराम पटेल पुत्र केवल राम (22) एवं नरेंद्र सिंह राजपूत पुत्र प्रेप सिंह (19) को गिरफ्तार किया है। इनमे रफीक के पास से दो पिस्टल-चार कारतूस, दशरथ मेघवाल के पास दो पिस्टल-एक कारतूस, चेलाराम के पास दो पिस्टल-एक कारतूस, सुरेश पटेल के पास दो पिस्टल-एक कारतूस, दीपाराम के पास एक पिस्टल-एक कारतूस एवं नरेंद्र सिंह के पास से एक पिस्टल बरामद की गई है।एसपी भार्गव ने बताया कि 28 अगस्त को समदड़ी कस्बे में एक व्यापारी के घर में दिनदहाड़े हुई लूट के आरोपियों से पुलिस रिमांड में सामने आया कि समदड़ी इलाके के कई बदमाश अपने पास पिस्टल रखते हैं। इस पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एवं सीओ धनफूल मीणा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी दाऊद खान के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर इन छह अभियुक्तों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया।अब तक की पूछताछ में पाया गया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर मध्य प्रदेश से पिस्टल खरीदी थी। खरीदे गए हथियार इन्होंने आसपास के कई अन्य व्यक्तियों को भी बेची है। जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है। रुतबा दिखाने ओर समाज व दोस्तो में भय पैदा करने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा फोटो और वीडियो पोस्ट किए गए।
राजस्थान पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
(Visited 33 times, 1 visits today)