राज्यपाल मिश्र को भारद्वाज ऋषि सम्मान से सम्मानित किया

Listen to this article

ऋषि पंचमी पर राज्यपाल ने किया संत-धर्माचार्यों का सम्मान
जयपुर, 1 सितम्बर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को ऋषि पंचमी पर राजभवन स्थित राज-राजेश्वर महादेव मंदिर में संत- धर्माचार्यों का ऋषि रूप में सम्मान किया। आर्ष दिग्दर्शक संस्था की ओर से राज्यपाल मिश्र को भारद्वाज ऋषि सम्मान प्रदान किया गया।इससे पहले राज्यपाल ने शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरण महाराज, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज, प्रो. ताराशंकर शर्मा, योगेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, धर्माचार्य विजय शंकर पांडे, डॉ. प्रशांत शर्मा का शॉल, श्रीफल और माल्यार्पण कर सम्मान किया।

(Visited 86 times, 1 visits today)