झालावाड पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सघन चेकिंग अभियान चला अवैध कच्ची शराब, हथियार, वाहन एवं इलेक्ट्रिक आइटम बरामद कर पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार झालावाड़ 2 सितंबर। 23 पुलिस अधिकारियों व 120 जवानों की 11 टीमों ने थाना सदर एवं गंगधार क्षेत्र के कंजर ढेरों में एक साथ 11 जगह कार्रवाई कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब, 3 तलवार, 3 जिंदा व 2 खाली कारतूस, 24 मोटरसाइकिल, 6 पानी की मोटर, 2 डीजे स्पीकर और 2 डीजे लाइट्स बरामद की गई हैं। इनके साथ 2 ट्रैक्टर व 2 बोलेरो कार संदिग्ध हालत में जब्त की गई है।
झालावाड एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में चोरियों की बढ़ती वारदातों को देखते हुए शुक्रवार अलसुबह पहली कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह के सुपरविजन में सीओ झालावाड़, अकलेरा व खानपुर तथा इन सर्किल के थाना अधिकारियों की टीमों ने थाना सदर क्षेत्र के कंजर डेरे जैरेल, चांदखेड़ी, नारायणपुरा, बिरिया खेड़ी किशनपुरिया, तीतर वासा एवं नांदिया खेड़ी में की।इन स्थानों पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 मोटरसाइकिल, 4 पानी की मोटर, 2 साउंड स्पीकर व 2 डीजे लाइटस लावारिस हालत में तथा 2 ट्रैक्टर व 2 बोलेरो संदिग्ध अवस्था में जब्त की। जैरल कंजर डेरा निवासी बिच्छूडा उर्फ बिच्छू पुत्र भीमा कंजर से 15 लीटर कच्ची शराब, राजू कंजर पुत्र बन्ना से 10 लीटर कच्ची शराब, सिंघम कंजर पुत्र महाराम से एक तलवार एवं हरिया कंजर पुत्र भीतरिया से एक तलवार तथा नांदिया खेड़ी निवासी बाबू कंजर पुत्र बन्ना से तीन जिंदा कारतूस व दो खाली कारतूस तथा एक तलवार बरामद की गई।
दूसरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के सुपरविजन व सीओ गंगधार के नेतृत्व में सर्किल भवानीमंडी, पिडावा एवं गंगधार के थाना अधिकारियों की टीम ने गंगधार क्षेत्र के कंजर ढेरों लाखा खेड़ी, टोकडा, बामन देवरिया एवं हाजरडिया में की। जहां से 12 मोटरसाइकिल, 2 पानी की मोटर लावारिस हालत में मिलने पर जब्त की गई।कार्रवाई में शामिल टीम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा एवं देवेंद्र सिंह, सीओ झालावाड़ बृजमोहन, सीओ खानपुर राजीव परिहार, सीओ अकलेरा गिरधर सिंह व सीओ गंगधार प्रेम कुमार एवं थानाधिकारी कोतवाली झालावाड़, झालरापाटन, सदर, बकानी, रटलाई, महिला थाना, अकलेरा, असनावर, घाटोली, खानपुर, सारोला, पनवाड़, मण्डावर, भवानीमंडी, मिश्रौली, पगारिया, रायपुर, सुनेल, उन्हेल, गंगधार एवं डग मय जाब्ता।
अवैध कच्ची शराब हथियार वाहन एवं इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद पांच अभियुक्त गिरफ्तार
(Visited 57 times, 1 visits today)