मुख्यमंत्री ने तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना जैसलमेर/जयपुर, 25 सितम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जैसलमेर यात्रा के दौरान तनोट माता मन्दिर में पूजा-अर्चना की। गहलोत ने माँ तनोट राय के दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा देश एवं प्रदेश की समृद्धि और देश की सीमा पर तैनात सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के जाबांज जवानों की सुरक्षा और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर श्री गहलोत को सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक
जैसलमेर नॉर्थ असीम व्यास द्वारा तनोट माता की तस्वीर भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने विजय स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा उपस्थित रहे।इससे पहले मुख्यमंत्री के जैसलमेर पहुंचने पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर युआईटी सचिव श्रीमती सुनिता चौधरी, जिला बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करी पूजा अर्चना तनोट माता मंदिर
(Visited 37 times, 1 visits today)