सर्व सिंधी समाज महासभा ने किया एकता संदेश वाहन रैली का पोस्टर विमोचन आज सेक्टर 1 मालवीय नगर झूलेलाल मंदिर में महासभा की आयोजित मीटिंग में रैली एवं समाज से जुड़े कई विषयों पर चर्चा हुई मालवीय नगर अध्यक्ष रमेश मोटवानी के द्वारा सभी सदस्यों को 27 सितंबर 22 असुचंड के अवसर पर आयोजित वाहन रैली के मार्ग एवं व्यवस्थाओं से अवगत करायाl जगह जगह व्यापार मंडल एवं अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा रेली के दिए जा रहे अपार प्यार एवं समर्थन जगह-जगह यात्रा के पुष्प वर्षा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित कियाl
जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने जयपुर के अंदर समाज की एकता प्रदर्शित करने के लिए वाहन रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के आने के लिए आहान किया l महासभा के सदस्य सम्मानीय मातृशक्ति मालवीय नगर एवं सैकड़ों स्थानीय लोगों की गरिमामय उपस्थिति में एकता संदेश वाहन रैली का पोस्टर विमोचन किया गयाl
मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए मीटिंग में टीम मातृशक्ति किरन होतवानी, मुस्कान मोटवानी ,पूजा चिबमलानी, मधु वंजानी, हेमलता असवानी, अंशु चंचलानी ,पायल गुरनानी ,भारती खुशलानी, नेहा पेहलानी, सरोज वासदानी, ममता सिंह,कमल भोजवानी, हरीश मोटवानी, धर्मेंद्र खुबानी , घनश्याम दास मोटवानी ,माधव दास खुशलानी ,के एल करनानी, अर्जुन हंसराजानी ,विजय कुमार गुरनानी ,गोविंद करमचंदानी, जितेंद्र जीवनी ,सुरेश खानचंदानी, किशन केसवानी (किशु भाई) , तरुण ईसरानी, धर्मेंद्र रामनानी, जितेंद्र कुमार विरवानी, नारी भाई,हरीश लालवानी गौरव आहूजा जयप्रकाश बुलचंदानी रमेश मोटवानी सहित सैकड़ों समाज के बंधु उपस्थित थेl
वाहन रैली का पोस्टर विमोचन
(Visited 266 times, 1 visits today)