करोड़ों रुपए गमन करने वाला गिरफ्तार

Listen to this article

बैंक से करीब 3 करोड रुपए के गबन का आरोपी तत्कालिक बैंक मैनेजर गिरफ्तारकरौली 15 सितंबर। थाना लांगरा पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा कुड़गांव में 1 करोड़ 71 लाख रुपए के गबन एवं फ़र्जकारी के मुख्य आरोपी तत्कालीन बैंक मैनेजर संतोष कुमार मीणा पुत्र प्यारेलाल (35) निवासी ख़िररीखड़ा थाना सपोटरा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी इसी बैंक की शाखा कैलादेवी में भी 1 करोड़ 22 लाख रुपए के गबन का आरोपी है।
करौली एसपी नारायण टोगस ने बताया कि 13 जुलाई 2021 को पीएनबी बैंक शाखा कुड़गांव के बैंक मैनेजर श्यामलाल ने पूर्व बैंक मैनेजर संतोष मीणा एवं पूर्व अधिकारी विनोद मीणा के विरुद्ध एक करोड़ 71 लाख रुपए के गबन करने की रिपोर्ट थाना कुड़गांव पर पर दर्ज कराई थी। प्रारंभिक अनुसंधान के बाद लांगरा थानाधिकारी मुकेश कुमार को जांच सौंपी गई। जिनकी टीम ने गहन अनुसंधान कर मुख्य आरोपी संतोष मीणा को पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
गबन का तरीका-
तत्कालीन बैैंक मैनेजर संतोष मीना ने अपने अन्य अधिनस्थ एवं अन्य एजेंटों के माध्यम से मिल कर बैंक खातों में बिना मैनडेट का उपयोग किये ही पद का दुरूपयोग कर विभिन्न खातों से पैसे निकाले। कई ग्राहकों का बिना उचित दस्तावेज लिये ही लोन कर उनसे धोखाधडीपूर्वक चैक प्राप्त कर उन चैकों के माध्यम से रूपये अपने साथी एजेंटों के खातों में डालकर निकाले गऐ। आरोपी से सम्पूर्ण गबन में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में अनुसंधान किया जावेगा।

(Visited 16 times, 1 visits today)