विधाननगर स्टेडियम में आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेजयपुर 15 सितंबर विद्याधर नगर स्टेडियम विकास समिति के द्वारा आयोजित भव्य दशहरा महोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा किया गया
मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में निमंत्रण देने के लिए कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र राठौड़ चेयरमैन आरटीडीसी, सीताराम अग्रवाल अध्यक्ष आयोजन समिति, युवा बोर्ड राजस्थान सरकार के उपाध्यक्ष सुशील पारीक, विद्याधर नगर स्टेडियम विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कविया, सचिव अनिल संत, विधि सलाहकार पंकज पचलंगिया, एडवोकेट पूर्व पार्षद सुशील शर्मा, दीपक गर्ग, कौशल महेश्वरी, नरपत सिंह राठौड़, मनोज गोयल, जेपी सैनी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विद्याधर नगर कांग्रेस नू मुख्यमंत्री से मिलकर दशहरा महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया मुख्यमंत्री श्री गहलोत के द्वारा दशहरा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया ।
उल्लेखनीय है कि विद्या नगर स्टेडियम में 26 सितंबर से 5 अक्टूबर के मध्य भव्य नवरात्र दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनूप जलोटा नाइट, डांडिया, गरबा, जेम्स ऑफ राजस्थान इत्यादि विभिन्न प्रकार के सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया पोस्टर विमोचन
(Visited 24 times, 1 visits today)