ग्रंथ भेंट कर आशीर्वाद लिया

Listen to this article

आज धर्म संघ की अध्यक्षा श्री श्री 1008 श्री कल्याणी ब्रम्ह चारिणी जी को संदिप जोशी ने स्वरचित दुर्गा सप्तशती तीन भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत,की दुर्गा सप्तशती का ग्रंथ भेंट कर आशिर्वाद लिया
अम्मा जी ने आशिर्वाद के साथ जोशी को कहा यह ग्रंथ स्वामी करपात्री कल्याण आश्रम खेडी घाट बड़वाह में सदैव रहेगा और नवरात्रि में आमजन को पूजन करने का लाभ मिलेगा इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय एवं परकोटा गणेश मन्दिर के युवाचार्य अमीत शर्मा भी मौजूद रहे

(Visited 135 times, 1 visits today)