जोधपुर हाउसिंग बोर्ड स्थित दरझूलेलाल महल में 40 दिवसीय चालीहा महोत्सव के दौरान कार्यक्रम के इसी क्रम में 17 अगस्त को चंद्र उत्सव के दिन सिंधु नामदेव महल में सुबह 10 बजे सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के विभिन्न शहरों से 91 बटुक हिस्सा ने हिस्सा लिया ।मुख्य संयोजक राम तोलानी और पूनम मोतियानी ने बताया कि आयोजन में पंडित संजय शर्मा, कमलेश शर्मा, बाबा अशोक छूगानी,मोहन दास खूबचंदानी सिंधु नामदेव महल के संरक्षक लक्ष्मण खेतानी , महेश खेतानी, विधायक सूर्य कांता व्यास,मुरली गंगवानी,भरत आवतानी , गणेश बिजानी सहित समाज के कई लोग बटुकों को आशीर्वाद दिया , संयोजक संजय रामनानी ने बताया कि किशोर पारवानी, अशोक खानचंदानी, पंकज तोलानी,प्रभु ठारवानी, पीताम्बर होतचंदानी, हीरू,किशोर कलवानी, निक्की गोपी जनवानी,हरीश गंगवानी, डॉक्टर रेखा धनकानी के सहयोग से संपन्न हुए इस समारोह मे 91बच्चो ने जनेऊ धारण किए आयोजन समिति में से चतुर मल, दीपक मोरदानी भरत पहलवानी, कमलेश लिमानी, प्रकाश बुलचंदानी,विजय-पंकज नारवानी, , हिमांशु लखानी,राजू मंगानी,प्रदीप कोटवानी श्याम होतचंदानी लक्ष्मण लोहानी, गोपाल सावलानी मोहित केसवानी चेतन गंगानी ,सुरेश थदानी, गजेंद्र तोलानी, योगेश चंगुलानी हरीश शेरवानी, मनोज पंजाबी, हरीश चंदानी, लखमीचंद किसनानी हरीश कारवानी गोवर्धन राजवानी समाज पार्षद नरेंद्र फितानी ,पायल हेमंत जानियानी सुनील राजू संभवानी आदि की सेवाएं रही, संचालन जेठानंद लालवानी ने किया इसी कड़ी में चंद्र दर्शन के उपलक्ष में सुबह प्रभात फेरी निकाली गई।
91 बटुको ने धारण किए जनेऊ जोधपुर
(Visited 81 times, 1 visits today)