Jaipur मालवीय नगर विधानसभा की महिलाओं के लिए नि:शुल्क मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों महिलाओं मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मेहंदी के संग संग झूला भी झूला एवं साथ ही सावन के सुरीले भजन गीत भी गए इस कार्यक्रम डॉ अर्चना शर्मा ने अपनी ओर से मातृशक्ति महिलाओं के लिए मेहंदी हेतु विशेष निशुल्क व्यवस्था भी रखवाई गई थी यह कार्यक्रम जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर 1 मालवीय नगर झूलेलाल मंदिर पर आयोजित किया गया यह कार्यक्रम दो दिवसीय रहेगा। इस कार्यक्रम में डॉ अर्चना शर्मा के साथ साथ मातृशक्ति महिला मंडल एवं अनेकों महिलाएंओ ने भाग लिया साथी इस कार्यक्रम में दिनेश गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष रमेश मोटवानी वासुदेव टेकचदनी गोपाल कृष्ण मोटवानी अर्जुन हंसरजनी हरीश मोटवानी यशपाल शर्मा कमलेश भोजवानी अंशु चंदवानी ममता शर्मा नेहा उधवानी सोनिया शर्मा संगीता चौधरी सहित मालवीय नगर के कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित।
हर हाथ मेहंदी डॉ अर्चना शर्मा के साथ।
(Visited 12 times, 1 visits today)