श्री स्वामी सर्वानंद वरसी उत्सव शुरू जयपुर।

Listen to this article

संत महात्मा सदैव परोपकारी होते है:- संत मनोहर लाल महाराज स्वामी सर्वानंद वरसी उत्सव शुरू जयपुर । आस्था के केंद्र श्री अमरपुरा स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडल के द्वितीय पीठाध्यक्ष परम पूज्य सद्गुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज का 46 वां पंच दिवसीय महानिर्वाण उत्सव आज से प्रारंभ हुआ महानिर्वाण महोत्सव के अंतर्गत आज प्रातः काल वेला में प्रार्थना ,भजन संकीर्तन , संत महापुरुषों का सत्संग तत्पश्चात विधिवत पूजा अर्चना द्वारा श्रीमद्भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का शुभारंभ हुआ। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के *संत स्वामी मनोहर लाल जी महाराज ने अपने प्रवचन में गुरुदेव की महिमा का बखान करते हुए बताया कि ऐसे संत महापुरुष विरले ही धारा पर अवतरित होते हैं, जिनका संपूर्ण जीवन जीव कल्याण के लिए समर्पित होता है। स्वामी जी ने सतगुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि *सतगुरु मेरा सुंदर ऐसा सूरज चंदा चमके जैसा। जिस प्रकार आकाश के अंदर सूरज और चांद अपने अलग ही अलौकिक रूप में अपनी छटा बिखेरते हैं उसी प्रकार सद्गुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज की ख्याति अपने नाम के अनुरूप देश विदेश में फैली हुई थी। आचार्य सतगुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज को अपना गुरु एवं जीवन का आदर्श बना रखा था और उन्हें अपने अंग संग हमेशा प्रतीत करते थे। *देश विदेश में भ्रमण करके सतनाम साक्षी महामंत्र की ज्योति फैलाई और जीव जगत को सत्य की राह दिखाकर भलाई के मार्ग पर लाए । *सतगुरु सर्वानंद सुखदाई है सदा सबसे करत भलाई है संतो ने भजन गए, जिम संत मोनू राम जी, संत, नवीन जी, संत देव जी, संत लोकेश जी, आदि संतो ने गुरु महिमा गुणगान किया !

(Visited 25 times, 1 visits today)