हत्या में वांछित अभियुक्त व उसके साथी शांति भंग में गिरफ्तार नागौर

Listen to this article

नाकाबंदी में पकड़ा गया सैन्य कर्मी की हत्या में वांछित अभियुक्त, 2 अन्य साथी शांति भंग के आरोप में गिरफ्तारनागौर 7 अक्टूबर। थाना लाडनू पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर करंट बालाजी चौराहे पर नाकाबंदी में कार सवार तीन युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जांच में एक युवक सेना के जवान की हत्या में 6 महीने से फरार आरोपित निकला। जिस के संबंध में सीकर के लक्ष्मणगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज है।
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि थानाधिकारी लाडनूं राजेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि एक कार तेज गति से सालासर से लाडनू की तरफ आ रही है, जिसमें आपराधिक किस्म के युवक बैठे हैं। सूचना पर करंट बालाजी चौराहे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध कार को रुकवाया गया। पूछताछ करने पर कार में सवार तीनों युवक पुलिस से उलझ गए। जिन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर कार जब्त की गई।
एसपी जोशी ने बताया कि थाना लक्ष्मणगढ़ निवासी हरि सिंह उर्फ मुनीम पुत्र मदन सिंह (27) व अमृत सहाय मेघवाल पुत्र ओमप्रकाश (26) एवं थाना लोसल जिला सीकर निवासी हेमंत सिंह पुत्र गिरधारी सिंह (35) को गिरफ्तार किया गया। जानकारी करने पर अभियुक्त हरि सिंह उर्फ मुनीम थाना लक्ष्मणगढ़ में दर्ज सेना के जवान की हत्या में फरार वांछित आरोपी निकला। इसके विरुद्ध थाना लक्ष्मणगढ़ पर 10 आपराधिक मुकदमे तथा साथी अमृत सहाय के विरुद्ध सीकर एवं नागौर जिले में 4 आपराधिक मुकदमे पूर्व से दर्ज है।

(Visited 11 times, 1 visits today)