एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद, जयपुर-भरतपुर में दर्ज हैं 1 दर्जन से अधिक मामले भरतपुर 6 अक्टूबर। लखनपुर पुलिस ने मूलतः हलैना हाल जयपुर में थाना मुहाना निवासी युवक संजीव उर्फ टिचू जाट पुत्र छत्रपाल सिंह (32) को थाना क्षेत्र स्थित एक होटल पर झगड़ा करते अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक थाना हलैना का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है, जिसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात डेहरा मोड़ चौकी प्रभारी एएसआई रामसहाय को मुखबिर से सूचना मिली कि नेशनल हाईवे स्थित अंजली होटल पर एक युवक झगड़ा कर मारने की धमकी दे रहा है, जिसके पास अवैध हथियार है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख एक युवक भागने लगा, जिसका पीछा कर टीम ने पकड़ लिया।
नाम पता पूछने पर संजीव उर्फ टिचू बताया। तलाशी में एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। इस पर आरोपी युवक को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। हिस्ट्रीशीटर युवक के विरुद्ध जयपुर में ज्योति नगर, सांगानेर, ब्रह्मपुरी, कोतवाली, प्रताप नगर व शिवदासपुरा में 9 एवं भरतपुर के सेवर, नदबई हलैना व लखनपुर में 6 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अवैध हथियार समेत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
(Visited 20 times, 1 visits today)