जयपुर पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक सिंध के अंतिम हिंदू महाराजा सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन के बलिदान दिवस 16 जून 2023 को प्रातः 9.00 बजे पुष्पांजलि सभा का आयोजन सिंधुपति महाराजा दाहिर सेन एवम भगवान श्री झूले लाल साईं को पुष्पमाला , दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि कर सिंधुपति महाराजा दाहिर सेन अमर रहे,गुमनाम शहीदों का बलिदान नही भूलेगा हिंदुस्तान,वन्देमातरम,भारत माता के जयकारों के साथ पंचायत कार्यालय महेश साइकिल स्टोर श्याम नगर मोक्षधाम के पास,बैनाड़ रोड,जयपुर पर आयोजित किया गया। पंचायत अध्यक्ष नानक राम थावानी ने बताया कि सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज के युवाओं को संघर्षपूर्ण जीवन से अवगत करवा कर समाज के लिए सेवा समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मानसिंह शेखावत,अशोक झमटानी,पुरषोत्तम नाज़वानी, इन्द्र कुमार थावानी,नारायण दास,विकास सुखलानी, श्याम चंदानी,गोपाल लख्यानी,गोरधन हरचंदानी,प्रबल सुखलानी,भूमि कृपलानी,दिया मोतानी,हीना चंदानी,लक्ष्मी नाज़वानी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि सभा।
(Visited 41 times, 1 visits today)