अपहरण के चार आरोपी 1 घंटे में गिरफ्तार। झालावार पुलिस राजस्थान

Listen to this article

घाटोली पुलिस ने अपह्रत को मुक्त करा घटना में प्रयुक्त तीन बाइक की जब्त झालावाड़ 15 जून। झगड़े की रकम को लेकर बुधवार को घाटोली थाना क्षेत्र में 5 व्यक्ति एक युवक को बाइक पर बैठा अगवा कर जंगल ले गए। जहां पीड़ित के साथ लाठी और लात-घूंसों से मारपीट कर 7 लाख व 2 किलो चांदी की मांग की। सूचना मिलते ही थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर 1 घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को छुड़ा लिया। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि बुधवार को सरखंडी कला गांव निवासी भंवर लाल भील (48) का 4-5 बाइक सवारों द्वारा अपहरण किये जाने की सूचना मिलने पर एएसपी चिरंजी लाल मीणा और सीओ कैलाश चंद जाट के सुपरविजन एवं एसएचओ मोहम्मद इब्राहिम के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही कर मदन पुलिया के जंगल से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपह्रत को छुड़ाया गया। मौके से वारदात में प्रयुक्त तीन बाइक भी जब्त की गई। एसपी तोमर ने बताया कि आरोपित रोशन भील पुत्र पुरी लाल (45), शंभू लाल भील पुत्र घीसा लाल (35), भोजराज पुत्र घीसा लाल (30) निवासी देवरीचंचल मजरा पीपलीपुरा और जसमाल भील पुत्र भंवरलाल (30) निवासी चुरेलिया थाना घाटोली को गिरफ्तार किया गया है। बयान में अपह्रत भँवर लाल भील ने बताया कि आज दोपहर वह अपने स्कूल से पैदल घर जा रहा था। रास्ते में तीन बाइक पर आये रोशन, शंभू, महावीर, भोजराज और जसमाल भील ने स्कूल के पास उसे घेर लिया। आरोपित जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा मदन पुलिया के जंगल ले गए। जहां इन्होंने लाठी और लात, घूंसों से मारपीट की और बोले तूने हमारी बहू को भगाया है, तुझे झगड़े के 7 लाख रुपए और 2 किलो चांदी देनी होगी। उसने जब यह कहा कि मैंने लड़की नहीं भगाई तब भी ये लोग मारपीट करते रहे। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

(Visited 11 times, 1 visits today)