मर्यादा मूर्ति सतगुरू स्वामी हरिदास राम जी महाराज का 23वां पुण्यतिथि महानिवार्ण उत्सव समापन

Listen to this article

जयपुर सेवा कार्यों का हुआ आयोजन नि :शुल्क फिजियोथैरेपी कैंप में 213 लोग हुए लाभान्वित जयपुर। पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडल के चतुर्थ पीठाध्यक्ष मर्यादामूर्ति सतगुरू स्वामी हरिदास राम जी महाराज का 23 वां पांच दिवसीय पुण्यतिथि महोत्सव का समापन 10 सितंबर (रविवार) को विशाल आम भंडारे के साथ हुआ। रविवार की प्रातः काल वेला में प्रातः 7:00 बजे नित्य नियम प्रार्थना, संत महापुरुषों का सत्संग, गुरु महाराज जी की प्रवचन कैसेट, तत्पश्चात श्रीमद् भागवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का भोग पारायण हुआ। संत महात्माओं द्वारा मर्यादा मूर्ति सद्गुरु स्वामी हरिदास राम जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाल्य काल से ही गुरु महाराज जी की लगन भक्ति मार्ग पर लग गई थी, गृहस्थ जीवन को त्याग कर उन्होंने आचार्य सद्गुरु स्वामी सर्वानंद जी महाराज की शरण ली और उन्हीं की परम कृपा से इस पद को प्राप्त किया। अमरपुरा दरबार जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम महाराज ने बताया कि गुरु महाराज जी के निर्वाण दिवस के उत्सव के तहत फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन अमरपुरा स्थान के अंतर्गत किया गया जिसमें तकरीबन 213 लोगों ने उपचार करवाया और लाभान्वित हुए। संतों ने बताया की सेवा कार्य के अंतर्गत श्री अमरापुर स्थान के बाहर निरंतर चल रहे अन्न क्षेत्र के अंतर्गत आज राहगिरो को विशेष भोजन कराया गया एवं फल और मिठाइयां वितरित की गई।

(Visited 14 times, 1 visits today)