लाखों के टायर, कम्प्रेशर मशीन चोरी का खुलासा :

Listen to this article

दो हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाश समेत तीन गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद करौली 10 सितम्बर। थाना हिंडौन सिटी पुलिस ने एक सप्ताह पहले भायलापूरा मोड़ स्थित टायर-ट्यूब की दुकान की छत की पट्टी तोड़कर लाखों रुपए के टायर, कम्प्रेशर मशीन इत्यादि चोरी के मामले का खुलासा किया है। मामले में दो हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाश सहित तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है।एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी टीकम चंद पुत्र भगवत लाल (50) निवासी थाना हिंडौन सिटी करौली, रामप्रसाद उर्फ आरपी पुत्र लहरी राम जोगी (54) निवासी थाना टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी तथा मुनीराम उर्फ मुनीम जोगी पुत्र कैलाश (32) निवासी थाना मानपुर जिला दोसा को गिरफ्तार किया गया है। इनमें टीकमचंद थाना हिंडौन सिटी का और आरोपी राम प्रसाद उर्फ आरपी थाना टोडाभीम का हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी है। एसपी गुप्ता ने बताया कि 1 सितंबर को परिवादी अरविंद कुमार द्वारा थाना हिंडौन सिटी पर रिपोर्ट दी गई कि उसकी भायलापूरा मोड पर टायर-ट्यूब की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोर छत तोड़कर अंदर रखे लाखों रुपए के टायर, कम्प्रेशर मशीन, एयरलाइन बंडल आदि चुरा ले गए। जिनकी कीमत लाखों रुपए में है। रिपोर्ट पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल धर्मवीर को सौंपी गई। एसएचओ रामरूप द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। तलाश के दौरान साइबर सेल की सहायता और मुखबिरों की सूचना पर घटना में शामिल आरोपी टीकमचंद, रामप्रसाद जोगी और मुनीराम योगी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पहले भी चोरी, लूट एवं डकैती जैसी दर्जनों घटनाएं विभिन्न थानों पर दर्ज है।

(Visited 4 times, 1 visits today)