श्री झूलेलाल मंदिर सिन्धी कॉलोनी राजापार्क जयपुर में सतगुरु स्वामी टेऊंरामजी महराज के जन्मोत्सव की छठी कार्यक्रम पर आज बुधवार 28 जून को 16 शिक्षाए, सतनाम साखी मंत्र सकीर्तन, आरती पल्लव अरदास प्रसादी सईया, आलू, आम रस, डोडा चटनी खींचा वितरित किया गया। अध्यक्ष शंकर आसनानी के अनुसार कार्यक्रम में प्रिया नानकनी, हेमा मंशानी, दिव्य धमेहा हेमा मोटवानी, गीता वासवानी ऋतु परमानी रिया खेतनी सिमरन ऋषिका,गोपी अलवानी, राधा नानकानी भावना तनवानी, पुष्पा, रिया गुरबाणी रजनी समस्त मातृशक्ति, किशन देवनानी हेमनदास सुरेशजी नितिन, योगेश कुंदनानी सहित सेकडो भक्तजन शामिल हुए। शंकर आसनानी, अध्यक्ष, अमरलाल साहिब मंडल सिन्धी कॉलोनी राजापार्क जयपुर।
(Visited 6 times, 1 visits today)