मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी की पूछी कुशलक्षेम

Listen to this article

 

मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी की पूछी कुशलक्षेम

जयपुर, 29 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बुधवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की पत्नी की कुशलक्षेम पूछी।

मुख्यमंत्री ने श्रीमती देवनानी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी तथा विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी भी मौजूद रहे।

कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट कर लाए गए छात्र के स्वास्थ्य की ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती कजाकिस्तान में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्र श्री राहुल घोसलिया की भी कुशलक्षेम जानी। उन्होंने उपचारित छात्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए चिकित्सकों को उसके बेहतर उपचार के संबंध में निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कजाकिस्तान में अध्ययनरत छात्र को हाल ही में एयरलिफ्ट कर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

(Visited 9 times, 1 visits today)