मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गुरुवार को मानसरोवर स्थित सदगुरू टेऊराम गौशाला में सपत्नीक गौमाता की पूजा अर्चना कर गुड खिलाया। साथ ही गोपालक का पूजन किया।
इसके बाद परिसर में आयोजित सत्संग में मुख्यमंत्री ने स्वामी भगत प्रकाश जी को माला व दुपट्टा ओढ़कर अभिनंदन किया और सभी के बीच अपने उदगार व्यक्त किए।
(Visited 49 times, 49 visits today)