17/7/2023 को हरियाली अमावस्या, सोमवती अमावस्या का विशेष शुभ योग रहेगा 3/7/2023 को गुरु पूर्णिमा से आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट, श्री वेद माता गायत्री मन्दिर भांकरोटा द्वारा हरिद्वार में धार्मिक शिविर में 4ए कृष्णा नक्षत्र वाटिका हरिद्वार में प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग पूजन अभिषेक किया जायेगा व गंगा जी में विसर्जन किया जायेगा धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या, सोमवती अमावस्या के विशेष संयोग के कारण शिवलिंग पूजन और कालसर्प, पितृदोष निवारण पूजन का भक्तों को विशेष लाभ प्राप्त होगा शिव महापुराण के अनुसार पार्थिव शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करने वाले भक्तों को भगवान शिव के आशीर्वाद से धन, धान्य, सुख, समृद्धि, सौभाग्य की प्राप्ति होती है और अकाल मृत्यु का भय दूर होता है इसके अलावा 3 जुलाई से 16 जुलाई तक धार्मिक शिविर में आने वाले भक्त भी पार्थिव शिवलिंग पूजन कर सकते हैं समय प्रात 9 से 11 बजे तक रहेगा यह प्रतिदिन होगीपूजन में भाग लेने वाले 60 से अधिक भक्तों ने 17 जुलाई के लिए पंजीयन करा लिया हैइस क्रम में तीन दिवसीय 14/15/16 जुलाई को धार्मिक शिविर में प्रतिदिन 3 से 6 बजे तक द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा का रसपान भक्तों को डा प्रशान्त शर्मा द्वारा धार्मिक शिविर में कराया जाएगा यह कथा केवल गौ सेवार्थ के लिए की जाएगी18/7/2023 से अधिक मास प्रारंभ हो जाएगा 16/7/2023 को अधिक मास समाप्त होगा अधिक मास तीन वर्ष में आता है जिसमें देवी देवताओं के पूजन कथा एवं दान पुण्य का विरोध महत्व माना गया है।
हरिद्वार में धार्मिक शिविर इस वर्ष 4/7/2023 से श्रावण मास का शुभारंभ होगा।
(Visited 52 times, 2 visits today)