भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार भाजपा की पूरे राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा की सफलता और इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता के सभी जनहित के मुद्दों को उठाने से मुख्यमंत्री और पूरी कांग्रेस सरकार बौखलाई हुई है: डॉ. पूनियां कांग्रेस शासन में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई हैं, जयपुर से लेकर पूरे प्रदेश में व्यापारी से लेकर आमजन और बहन-बेटियां कोई भी सुरक्षित नहीं, व्यापारी वर्ग भय के माहौल में जी रहा, मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे तमाशा देख रहे: डॉ. पूनियां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जन आक्रोश देखना है तो राजस्थान के गांवों, कस्बों और लोगों के बीच जाइये, जो आप, आपकी कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक पिछले 04 वर्षों से जनता के पास जा नहीं रहे हैं, जिसकी वजह किसानों और युवाओं से जो वादे आपने किये थे, वो पूरे नहीं किये, जिससे प्रदेश की जनता आक्रोशित है, जिसकी वजह कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियां और वादाखिलाफी है, राजस्थान के लोगों के आक्रोश का सामना करने की आपकी सरकार में हिम्मत नहीं है भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में पूरे राजस्थान में जनता का आक्रोश मुखरता से दिखाई दिया कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ, सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर भाजपा ने जन आक्रोश यात्रा व जनसभाओं के माध्यम से जनता की आवाज को ताकत देने का काम किया, जिस आवाज को पिछले 04 वर्षों से कांग्रेस सरकार दबा रही है। भाजपा की जन आक्रोश यात्रा की सफलता और इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता के सभी जनहित के मुद्दों को उठाने से मुख्यमंत्री और पूरी कांग्रेस सरकार बौखलाई हुई है, युवाओं, किसानों और माता-बहनों के सवालों के जवाब इनके पास नहीं है और जनता के सामने जाने की भी इनकी हिम्मत नहीं है, क्योंकि सिर्फ झूठे वादे किये, किसानों-युवाओं के साथ वादाखिलाफी की और प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल दिया, यह कांग्रेस सरकार के शासन की हकीकत है।मुख्यमंत्री गहलोत किसान कर्जमाफी के झूठे आंकड़े गिनाने में अव्वल हैं, आपके द्वारा और राहुल गांधी के द्वारा किसान कर्जमाफी का जो वादा किया गया था राजस्थान के किसानों से वो आज तक पूरा नहीं हुआ और आप कहते हैं कि किसानों का कर्जा माफ कर दिया, जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश के लगभग 60 लाख किसान कर्जमाफी होने का आज भी इंतजार कर रहे हैं, जिनमें से 18 हजार से अधिक किसानों की जमीनें नीलाम हो गईं और 200 से अधिक किसानों ने आर्थिक तंगी व कर्जमाफी नहीं होने के कारण सुसाइड कर लिया, इस सच्चाई से कैसे मुंह मोड़ रहे हैं।कांग्रेस शासन में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हुई हैं, जयपुर से लेकर पूरे प्रदेश में व्यापारी से लेकर आमजन और बहन-बेटियां कोई भी सुरक्षित नहीं है, आए दिन राजधानी जयपुर में भी व्यापारियों को धमकाने, फायरिंग और वसूली के मामले बढ़ते जा रहे हैं, पूरा व्यापारी वर्ग भय के माहौल में जी रहा है और मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे तमाशा देख रहे हैं।पेपल लीक मामलों की सीबीआई से जांच करवाने से मुख्यमंत्री क्यों पीछे हट रहे हैं, क्या कांग्रेस शासन में कोई भी पेपर पारदर्शी हो पाया है, क्या तमाम परीक्षाओं के पेपर लीक नहीं हुये, जब बार-बार पेपर लीक हो रहे हैं और जांच के नाम पर लीपापोती के अलावा कुछ हो नहीं रहा तो प्रदेश के युवाओं को न्याय दिलवाने के लिये पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच करवाने में मुख्यमंत्री गहलोत को क्या परेशानी है?कांग्रेस की गहलोत सरकार के शासन में प्रदेश के युवाओं के साथ बार-बार धोखा हो रहा है, इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, रोजागर, भत्ता इत्यादि मामलों में राज्य सरकार पूरी तरह विफल है, भाजपा युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर युवाओं के साथ न्याय होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार सतीश पूनिया
(Visited 11 times, 1 visits today)