बजट सुनकर रो रही है जनता, बजट भाजपा के अंत का कारण बनेगा- खाचरियावास

Listen to this article

1 फरवरी जयपुर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि मोदी सरकार के बजट ने लोगों को रोने के लिए मजबूर कर दिया है। पेट्रोल डीजल के सस्ता होने गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया, आटा दाल चावल दही छाछ पराठे जैसी रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स हटाने की सारी संभावनाएं इस बजट में खत्म हो गई। इस बजट से महंगाई गरीबी और बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ेगी, देश के हालात बिगड़ेगे, नौजवानों के सामने रोजगार के सभी अवसर समाप्त हो गए हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि जब बजट में किसी भी वर्ग को कुछ नहीं मिला, बिना दिए भाजपा नेता चाहते हैं कि हमारी तारीफ की जाए। सोना चांदी महंगा करके देश की धर्म और संस्कृति पर हमला किया गया है, हर शादी ब्याह में गरीब से अमीर तक सोने चांदी की जरूरत पड़ती है लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के 25 सांसद भाजपा से जीतकर गए फिर भी राजस्थान को कुछ नहीं मिला। मोदी सरकार का बजट जनता की पीठ में खंजर मार कर महंगाई गरीबी बेरोजगारी और भुखमरी को बढ़ावा देने वाला है। यह बजट केंद्र में भाजपा के अंत का कारण बनेगा।

(Visited 150 times, 1 visits today)