अलवर 26 जनवरी की घटना में 28 लोग गिरफ्तार।

Listen to this article

बगड तिराया मे दो पक्षों में हुये खूनी संघर्ष में 28 व्यक्ति गिरफ्तार अलवर 2 फरवरी। बगड़ तिराया पुलिस की टीम द्वारा 26 जनवरी को दो पक्षों में हुये खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के कुल 28 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 26 जनवरी को ग्राम बगड मेव में दो पक्षों मे आपसी लाठी भाटा जंग हुई थी। घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना बगड़ तिराया पर रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं एवं आर्मस एक्ट मैं अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया गया। अनुसंधान के दौरान थाना पुलिस द्वारा एक पक्ष के इन्नुस उर्फ हारून खाँ (22), राहुल खाँ (24), निजामुदीन खाँ (33), आजाद खाँ (37), शहजाद खाँ (36), सद्दाम हुसैन (30), हक्कू उर्फ हकमूद्दीन (30), मुकीम (32), साहुन खाँ (32), सलेम खाँ (42), सुभान खाँ (35), अजीप (45), शौकत खाँ (35), अकबर खाँ (32), आलीम (24), असलूप खाँ (45) रफीक खाँ (43), आबिद खाँ (32) को गिरफ्तार किया गया।वहीं दूसरे पक्ष के साबिर मेव (26), अशर मेव (63), खुर्शीद मेव (40), वाजिब मेव (20), आबिद मेव (22), सुबैदीन मेव (32), सद्दाम मेव (30), इमरान मेव (25), मुस्ताक मेव (32), निवासी बगड मेव थाना बगड तिराया तथा अलताफ मेव (19) निवासी बहाला थाना बगड तिराया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

(Visited 9 times, 1 visits today)